गांव गुरु, एक माध्यम भारत के सभी गांव को एक साथ- एक मंच पर जोड़ने तथा व्यापार करने का ऑनलाइन पोर्टल. गांव से संभावित सभी जरुरी चीज़ो का आदान-प्रदान तथा खरीद-बिक्री करने का आसान स्थान. यहाँ पर किसान, लोहार, कुम्हार, बनिया, जमींदार, नवयुवक, शिक्षक, डॉक्टर, इंजीनियर, पशुपालक तथा अन्य सभी अपने जरुरत के चीज़ो को खरीद या बेच सकतें हैं.
गांव को जोड़ने के हमारे इस प्रयास में हमारे “जुड़ेगा इंडिया, बढ़ेगा इंडिया” में सहभागी बने.